प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद) : जन अधिकार मंच के सदस्यता अभियान के प्रथम चरण मे रविवार को वार्ड संख्या 55 के आर एम फोर कॉलोनी विनोद गैस ऐजेंसी के समीप एक कार्यक्रम आयोजित कर नए सदस्यों को मंच मे शामिल किया गया। सामाजिक कार्यक्रमो के लिए विशेषकर रक्तदान महादान अभियान के लिए जिले भर मे पहचान बना चुकी समाजिक संस्था जन अधिकार मंच युवाओ और आमजनो के बीच काफी चर्चित है। मंच के संगठन मंत्री बिनोद राम ने रक्तदान शिविर, वैक्सीनेशन कैंप, लाॅकडाउन मे जरूरतमंदो के बीच भोजन एंव सूखा राशन के वितरण, हेल्पलाइन नंबरो के जरिए मरीजो के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था, कंबल वितरण जैसे जन कल्याण से जुड़े कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी दी । मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने युवाओ से नशामुक्ति अभियान चलाने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि संगठन मे नए युवाओ के शामिल होने से मंच और मजबूती से जनसेवा के कार्यक्रमो को चला पाएंगी । राम जतन राम, चंद्रावती देवी मंटू कुमार, नरेश राम और सुरेश प्रसाद ने भी मंच के सामाजिक मुहिम की प्रशंसा करते हुए अपने अपने विचार रखे। आज के कार्यक्रम मे मंटू कुमार, प्रीतम कुमार, छोटू , राजीव महतो, रवि यादव, सूरज कुमार, नरेश राम, टीपू कुमार, राजू कुमार एवं भरत कुमार ने मंच के सामाजिक कार्यो से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की और जनसेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर मंच के मुस्तफा, धर्मेंद्र सिंह, प्रभाकर मिश्रा, सौरभ सिंह, मुन्ना, राजेश राम, रौशन राम, दीपक मुंडा, विक्रम सिंह, सुनील प्रसाद, नंदलाल, और प्रभात उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी सुरेश प्रसाद ने किया।