बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : वैश्विक माहमारी की दूसरी लहर में गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने एशियाटिक गैसेस, ईस्टर्न ऑक्सिजन एंड एसेटिलीन प्राइवेट लिमिटेड, बोकारो गैसेस कारपोरेशन, पूजा ट्रेडर्स तथा रूबी गैसेस गिरिडीह को ऑक्सीजन रिफिलिंग में गुणवत्ता को बरकरार रखने तथा तय मात्रा में सिलेंडर को रिफिल करने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त ने कहा कि कोविड आइसीयू में भर्ती कोरोना के गंभीर संक्रमित मरीजों को उच्च स्तर के मेडिकल इक्विपमेंट तथा मेडिकल गैस पाइपलाइन के द्वारा निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है। ऑक्सिजन की गुणवत्ता में जरा सी चूक से उनकी जान को खतरा हो सकता है। इसलिए सभी रिफिलिंग प्लांट गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे।