संजय श्रीवास्तव

आरा। स्थानीय विद्यासागर शिक्षण संस्थान नवादा आरा द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन नागरी प्रचारिणी सभागार में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर अनुमंडलअधिकारी विकास कुमार, विधान पार्षद राधा चरण शाह, पूर्व विधान पार्षद लाल दास राय, जिला शिक्षक संघ उपाध्यक्ष परमेश्वर कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अवधेश कुमार, शैलेंद्र कुमार राम पूर्व जिला पार्षद, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष हकीम प्रसाद, डॉ नरेंद्र प्रताप पालिक और डायरेक्टर आरबी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान के पश्चात संस्थान के निदेशक आरबी सिंह ने संस्थान की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला। तदनंतर अनुमंडल अधिकारी ने एक से 10 मेधावी छात्रों को संस्थान द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र एवं सील्ड देकर पुरस्कृत किया। विशिष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को संस्थान प्रमाण पत्र एवं फील्ड देने वाले विशिष्ट अतिथियों में राधा चरण साह, विधायक शिवप्रकाश रंजन डॉक्टर ममता मिश्रा सांसद सुदामा प्रसाद आदि प्रमुख रहे I सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा की शिक्षा सर्वोपरि है शिक्षा के बिना ज्ञान अधूरा है शिक्षा से ही मनुष्य की देवी शक्तियों की अभिव्यक्ति होती है। शिक्षा का भी ग्रहण करना चाहिए संस्थान के निदेशक आरबी सिंह ने आगत अतिथियों को डायरी देकर सम्मानित किया इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में दिव्या, प्रियांशु, स्वामी, श्रेया, सलोनी सिंह, रितिका कुमारी, अल्पना यादव, अंशिका कुमारी, खुशबू कुमारी, कस्तूरी कुमारी, सौम्या, खुशी कुमारी, निशु सिंह, आयुषी सिंह, दिया सिंह, रानी कुमारी, गीतांजलि एवं छात्रों में किशन कुमार, आकाश राज, रौनक प्रताप, आर्यन कुमार की प्रस्तुति ने दर्शकों के हृदय को मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार, रतन राज, माही राज, सिकंदर राजू आदि ने योगदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *