सफल रहा छात्रों का बिहार बन्द: राजेश राठौड़

विजय शंकर 

पटना. : आरआरबी एनटीपीसी के परीक्षार्थियों द्वारा आहूत बिहार बन्द को बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने सफल बताया। उन्होंने कहा कि सत्ता मद में चूर केंद्र की सरकार और उसकी सहयोगी बिहार सरकार को नींद से जगाने के लिए छात्र युवाओं की हुंकार जरूरी थी। सरकार के सभी प्रतिनिधि छात्रों के भारी आक्रोश को देखते हुए अचानक इस आंदोलन के पक्ष में बयान देकर झूठी हमदर्दी दिखाने की कोशिश किये। यदि सरकार में बैठे नुमाइंदों को इतना ही छात्रों के हितों का ख्याल होता तो अब तक आंदोलन में गिरफ्तार छात्रों की रिहाई और उनपर दर्ज मुकदमों को हटाने के लिए वें सरकारी आदेश जारी कर देते। लेकिन केवल छात्रों को बरगलाकर उनके एकता को तोड़ने के लिए सत्तारूढ़ दल भ्रामक बातों को प्रचारित कर अपनी बौखलाहट का प्रदर्शन करने लगे।

बिहार मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सहित सभी मुख्य विपक्षी दल छात्र हितों में और सामाजिक भलाई के मुद्दे पर एकजुट होकर परीक्षार्थियों के साथ खड़े हैं। जब तक सरकार मुकदमें वापस लेकर त्रुटिपूर्ण परीक्षा परिणामों की घोषणा नहीं करती तब तक महागठबंधन के साथी छात्रों के साथ हर मोर्चे पर खड़े नजर आएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *