धनबाद ब्यूरो
गोविंदपुर-(धनबाद): टाटा स्टील के अधिकृत वितरक श्री राम सेल्स गोविंदपुर को टाटा गो ग्रीन अवार्ड हासिल हुआ है। टाटा कंपनी ने हरित क्रांति क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए श्री राम सेल्स के निदेशक नंद लाल अग्रवाल को यह पुरस्कार दिया। भारतवर्ष के सभी 40 डिस्ट्रीब्यूटर्स में श्री राम सेल्स को ही यह उपलब्धि हासिल हुई है। श्री अग्रवाल ने बताया कि श्री राम सेल्स ने टाटा टिस्कोन की खरीदारी करने वाले पांच हजार ग्राहकों को एक-एक पौधे दिए। इसके अलावा प्रत्येक घर में जल संचयन के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग का सिस्टम लगवाया। सोलर लाइट के लिए ग्राहकों एवं जन सामान्य को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गो ग्रीन एनर्जी का उपयोग श्री राम सेल्स के ग्राहक कर रहे हैं। इसके अलावा श्री राम सेल्स में वेस्ट मैटेरियल का रीयूज करने के तरीके लोगों को बताए। घर बनाने के बाद बचे छड़ के टुकड़ों का गमला स्टैंड बनाने, पंखा का हुक बनाने समेत अन्य छोटे-छोटे कार्यों में उपयोग में लाने के लिए प्रेरित किया गया। पुराने टायर से ब्रैकेटिंग करने समेत कई प्रकार से उपयोग में लाने में की भी जानकारी लोगों को दी गई । टाटा स्टील से पुरस्कार पाने के दौरान बिजनेस मैनेजर विवेक लिलहा, रवि श्रीवास्तव, असित मंडल, प्रवेश सिंह, वीरेंद्र गोस्वामी, रवि चौधरी, विजय मेहरिया आदि मौजूद थे।