मध्य प्रदेश ब्यूरो
राजगढ़ ( मध्य प्रदेश) । कोरोना वायरस खिलाफ सबसे बड़ा हथियार माने जाने वाली वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह की भ्रांतियां व्याप्त हैं। इन्हीं अफवाहों के चलते वह टीका लगवाने में आना-कानी कर रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। यहां जब एक शख्स को वैक्सीन लगी तो उसकी महीनों पुरानी पैरालिसिस जैसी गंभीर बीमारी एकदम ठीक हो गई। एक दिन पहले जो ठीक से बोल नहीं पा रहा था, अब टीका लगवाते ही वह पूर्ण रूप से सही हो गया।
दरअसल, राजगढ़ जिले के सारंगपुर में रहने वाले अब्दुल मजीद खान नाम के शख्स ने यह दावा किया है। जिन्होंने शनिवार सुबह कोरोना वैक्सीन लगवाई है। उनका कहना है कि यह वैक्सीन मेरे लिए वरदान साबित हुई है। जिस पैरालिसिस बीमारी से मैं पिछले 7 महीने से जूझ रहा थास, वह वैक्सीन लगते ही आधे घंटे में ही पूरी तरह से ठीक हो गई।
मजीद खान का कहना है कि जो डॉक्टर कल तक बीमारी को सही करने में हार मान चुके थे। अब उनको यकीन नहीं हो रहा है। मेरे 75 फीसदी शरीर काम पहले की तरह काम करने लगा है। इसिलए मैं भी लोगों से अपील करता हूं कि आप वैक्सीन लगवाओ, पता नहीं कब आपकी कोई सालों पुरानी बीमारी ठीक हो जाए।