देवेंद्र

कालूबाथान-(धनबाद) : निरसा प्रखंड के केलीयासोल प्रखंड अंतर्गत बांद्राबाद ग्राम में पंचों द्वारा तुगलकी फरमान जारी करने के बाद पीड़ित कुंभकार परिवार की खबर प्रमुखता से दिखाने के बाद इस मामले से जुड़े सभी लोग काफी गंभीर हुए और शनिवार की सुबह कालूबथान ओपी परिसर में सभी पक्षों को लेकर आपसी बैठक हुई। बैठक में निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता समेत डीएसपी पितांबर खेरवार कालूबथान थाना प्रभारी प्रदीप राणा, झामुमो नेता अशोक मंडल समेत दोनों पक्षों के लोग समेत क्षेत्र के तमाम मुखिया जनप्रतिनिधि गण उपस्थित हुए। सभी की आपसी सहमति से मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, और भविष्य में गांव में किसी पक्ष द्वारा ऐसी कोई बात नहीं हो इसको लेकर सुनिश्चित किया गया। दोनों पक्षों द्वारा एक लिखित बॉन्ड थाना परिसर में भरा गया कि भविष्य में किसी पक्ष द्वारा भी अगर कोई भी कार्रवाई की जाती है तो पुलिस उसमें हस्तक्षेप कर उस पर कानूनी कार्रवाई करेगा। तथा पीड़ितों से पंचों द्वारा वसूला गया 19500 की रकम में से ग्यारह हजार की रकम पीड़ित को वापस लौटाया गया। साथ ही मामले को रफा-दफा कर सभी ने आपसी सहमति बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *