लखनऊ ब्यूरो
बिजनौर : एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज एक सभा में फिर विवादित बयान दिया और लड़कियों की शादी की उम्रसीमा को लेकर चल रहे मामले पर बेतूका बयान दे दिया । ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सबपर एकसाथ जमकर निशाना साधा और कहा कि जब 18 साल की लड़की वोट देकर सीएम या पीएम चुन सकती तो शादी क्यों नहीं कर सकती’। उन्होंने कहा कि आखिर शादी पर ही हमला क्यों? जबकि अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों में भी 16 से 19 साल के बीच शादी की जा सकती है।
नगीना में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने पीएम मोदी द्वारा मेयरों की मीटिंग में ज्यादा तोड़-फोड़ न करने की नसीहत पर कहा कि मोदीजी बाबरी किसने तोड़ी? ओवैसी ने हिंदुत्व पर भी राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बताओ अच्छा हिंदू कौन है। तुम या तुम्हारे पिता जिन्होंने बाबरी मस्जिद के ताले तुड़वा दिए थे। उन्होंने सीएए के मुद्दे पर कहा कि जिन लोगों ने बिजनौर के सुलेमान और अनस जैसे नौजवानों का कत्ल किया, उनके बच्चे भी इसी तरह तड़प तड़प कर मरेंगे।
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या मुख्यमंत्री किसी भी कार्य का उद्घाटन करते हैं तो अखिलेश यादव बोलते हैं इस काम की शुरुआत हमने की थी। अखिलेश सच बोलते हैं हर चीज की शुरुआत वे ही करते हैं। चाहे वह बिजनौर में गोली कांड हो या मुजफ्फरनगर के दंगे हों, सब की शुरुआत अखिलेश यादव ही करते हैं और उसका अंत बीजेपी वाले करते है। औवेसी ने कहा कि अखिलेश तुम सच कह रहे हो हर काम की शुरुआत तुम करते हो और उसे अंजाम पर बीजेपी पहुंचाती है। तुमने मुजफ्फरनगर शुरू किया तो योगी ने सीएए के प्रोटेस्ट में 22 मुसलमानों को गोली मार दी । तुमने मुजफ्फरनगर शुरू किया तो बिजनौर के सुलेमान को पुलिस ने गोली मारकर सड़क पर फेंक दिया था।