उत्तराखंड ब्यूरो
लैंसडाउन । जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में मंगलवार को लैंसडाउन में तहसील दिवस विकासखण्ड जयहरीखाल सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें 47 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें से 26 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि शेष शिकायतों पर कार्यवाही कर निस्तारण करने के निर्देश दिए ।दर्ज शिकायतों में अधिकतर शिकायतें लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य, पीएमजीएसवाई विभागों की अधिकांश शिकायतें छाई रही। जिनका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने 15 दिनों के अंदर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में अनुपस्थित रहने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा, जल निगम कोटद्वार तथा विद्युत विभाग सतपुली का स्पष्टीकरण कर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों का वेतन तब तक आहरित नहीं किया जाएगा जब तक वह अपने विभागों की शिकायतों का निस्तारण करते हुए जिला कार्यालय को अवगत नहीं कराते।
जिलाधिकारी ने बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य व पीएमजीएसवाई के अधिकारी की आधी अधूरी तैयारी के साथ उपस्थित होने पर चेताया कि आगामी बैठकों में पूर्ण तैयारी के साथ आएं। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने दर्ज शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए सभी विभागों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों से संबंधित जिन प्रकरणों पर प्रस्ताव तैयार किये गये हैं, उन पर शीघ्रता से कार्यवाही करें। इस दौरान पेयजल निगम शिकायत पर जिलाधिकारी ने पेयजल की गुणवत्ता जांच करने को कहा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि पेयजल की क्वालिटी तथा पानी को फिल्टर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि जहां-जहां नाली निर्माण तथा जहां कलवट बन्द हैं उन्हें खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने परिंदा मोटर मार्ग की जांच हेतु राजस्व, लोक निर्माण व वन विभाग को संयुक्त निरीक्षण कर कार्यवाही करने को कहा। साथ ही उन्होंने राजस्व उप निरीक्षक शीला को निर्देशित किया कि हफ्ते में 3 दिन शीला तथा 3 दिन सिंधीखाल बैठे, जिससे स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान समय पर हो सकेगा ।
जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राथमिक विद्यालय बरस्वाड़ को दूसरी जगह शिफ्ट करें, जिससे विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने विद्यालय के अधिक बिजली बिल आने की शिकायत पर निर्देशित किया कि निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार या अन्य माध्यम से 15 दिन में बिल जमा करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों में तेजी लाएं तथा कार्यों की फोटोग्राफ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन जिन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन पत्र जमा किए हैं उनकी जांच कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण तहसील स्तर पर ही करना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना करते हुए जनपद मुख्यालय न आना पड़ें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता से लेने तथा उनसे बेहतर व्यवहार बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जयहरीखाल विकासखंड स्थित पेयजल टैंक तथा राजकीय इंटर कॉलेज लैंसडाउन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पेयजल निगम अधिकारी को निर्देशित किया कि जगह-जगह पर लीकेज हो रहा पानी को जल्द ठीक करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि नई टैंक की डीपीआर तैयार कर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी स्मृता परमार, ब्लाक प्रमुख दीपक भंडारी, जेष्ठ उप प्रमुख अजय ढोंडियाल, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, खंड विकास अधिकारी रवि कुमार सैनी, लोनिवि अधिशासी अभियंता पीएम बिष्ट, नायब तहसीलदार हरीश जोशी, राजस्व उपनिरीक्षक सुरजीत पुंडीर, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *