उत्तराखंड ब्यूरो 
हरिद्वार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को भारत माता मन्दिर रोड स्थित तुलसी मानस मन्दिर में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड उद्यमी व श्रमिक सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उन्होंने इस अवसर पर उद्यमियों व श्रमिकों को प्रतीक चिह्न तथा प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये कहा कि सूक्ष्म व लघु उद्यमियों का देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती संगठन सूक्ष्म व लघु उद्योगों की पैरवी करने में हमेशा आगे रहता है। उन्होंने कहा कि बड़े उद्योगों के साथ ही सूक्ष्म व लघु उद्योगों की समस्याओं के निदान के लिये हम हमेशा तत्पर रहते हैं तथा हमने विगत अक्टूबर में उद्योगों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें 100 से भी अधिक उद्योगों से जुड़ी विभिन्न समस्यायें प्रकाश में आयी थीं, उनमें से 90 प्रतिशत का हमने समाधान निकाल लिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प के तहत सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण तथा सन्तुष्टि के मूल मंत्र के तहत कार्य कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *