बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर इलाके में एक चाय दुकान के अंदर कथित तौर पर शराब बिक्री को लेकर दो इलाके के लोगों के बीच जमकर हिंसक टकराव हुआ है। दोनों ओर के कम से कम 10 लोगों के घायल होने की सूचना है। आरोप है कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को घेरकर भी विरोध प्रदर्शन हुए और जमकर पथराव किया गया। तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। जिला पुलिस की ओर से बताया गया है शुक्रवार रात दुर्गापुर स्टील टाउनशिप के एडिशन और जे सी बोस रोड इलाके की चाय दुकान में शराब बिक्री को लेकर दोनों मोहल्ले के लोग एक दूसरे से भिड़ गए थे। देखते ही देखते मामला राजनीति में तब्दील हो गया क्योंकि एक पक्ष खुद को भारतीय जनता पार्टी का और दूसरा तृणमूल कांग्रेस का समर्थक बता रहा था। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच पथराव होने लगा और दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से भी हमले किए। एक व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई है जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। पथराव में घायल तीन पुलिसकर्मियों को भी अस्पताल में एडमिट किया गया है। टकराव इतना अधिक बढ़ गया था कि इसे संभालने के लिए कॉम्बैट फोर्स को मौके पर लगाया गया। लाठीचार्ज और रूट मार्च के बाद हालात सामान्य हो सके। शनिवार सुबह भी पूरे क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण है और संभावित संघर्ष को टालने के लिए इलाके में अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।