रंजीत मिश्रा
पूर्वी टुंडी-(धनबाद): टुंडी थाना अंतर्गत पूरनाडीह गांव निवासी भगवान साव ने बीती रात अपनी पत्नी मलवा देवी को टांगी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद भगवान साव ने रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बीती रात का मामला होने के कारण किसी को घटना की जानकारी नहीं मिल पाई। सुबह होते ही आसपास के लोगों की घटना की जानकारी मिली। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दी। जानकार सूत्रों के अनुसार पति पत्नी में आए दिन झगड़ा झमेला होता रहता था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।