विजय शंकर
पटना : बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा कल दिनांक 18 जून 2021 से स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के सहयोग एवं मार्ग-दर्शन में दो दिवसीय कोविड-19 के विरूद्ध प्रतिरक्षा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिनियुक्त प्रशिक्षित स्वास्थकर्मी द्वारा टीका लगाया जायेगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने एसोसिएशन द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के विरूद्ध पूरे देश में देश के नागरिकों को वैक्सीन लगाया जा रहा है। बिहार में भी राज्य सरकार के ओर से भी पूरे राज्य में एक अभियान के तहत निःशुल्क टीका (वैक्सीन) लगाया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द देश के अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाकर कोविड-19 के विरूद्ध सुरक्षा कवच उपलब्ध करायी जाय।
उन्होंने आगे बताया कि बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सरकार के इस अभियान को बल प्रदान करने तथा जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों को टीका लग सके इस परिपेक्ष्य में हम बीआईए प्रांगण में उक्त दो दिवसीय (18 एवं 19 जून 2021 को) टीकाकरण कैम्प का आयोजन कर रहे हैं। इस टीकाकरण कैम्प में 18 तथा 45 दोनों आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जायेगा। टीका के लिए रजिस्ट्रेशन अ
ग्रीम रूप में भी लोगों ने कराया है, साथ ही साथ टीकाकरण स्थल (बीआईए) पर ही रजिस्ट्रेशन करा कर टीका लगाये जाने की सुविधा रखी गयी है। टीकाकरण का समय पूर्वाह्न 11 बजे से सांयम 4 बजे तक निर्धारित है।