धनबाद ब्यूरो
पंचेत-(धनबाद) : लगातार हो रही बारिश के कारण एग्यारकुण्ड प्रखंड अंतर्गत जोगरात पंचायत में विजय प्रमाणिक का मकान ध्वस्त हो गया। जोगरात ग्राम निवासी विजय प्रामाणिक एवं उनकी पत्नी ने बताया कि बरसों से बना आशियाना लगातार हो रही बारिश से ध्वस्त हो गया। सुबह 6:00 बजे मकान भरभरा कर गिर गया। गनीमत यही रही कि इस हादसे में जानमाल की क्षति नहीं हुई। हालांकि खाने-पीने की वस्तुएं चावल आटा राशन मलबे में दब गया है। वही इस मामले में जोगरात ग्राम पंचायत के मुखिया रिंटू (सुभाष) पाठक ने बताया कि मामले की सूचना अंचल अधिकारी को दे दी गई है। बहुत जल्द ही उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल जाएगा। प्रधानमंत्री आवास सूची में भी उनका नाम है अतः बहुत जल्द उन्हें आवास भी मिल जाएगा।