धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद): कतरास के तिलाटांड़ स्थित बीसीसीएल क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में ही चिन्हित भवन में बाघमारा महिला थाना संचालित करने की कवायद की जा रही थी। कई बार विभागीय स्तर से इस भवन का निरीक्षण भी किया गया। आज इस महिला थाना के लिए प्रभारी की पदस्थापना की गई। धनबाद पुलिस लाइन से सोनिका वर्मा को बाघमारा महिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। रविवार को कतरास थाना प्रभारी रासबिहारी लाल के नेतृत्व में महिला थाना प्रभारी भवन का निरीक्षण किया गया। आज महिला थाना प्रभारी सोनिका वर्मा ने कहा कि जल्द से जल्द महिला थाना की प्रक्रिया सुचारू कर ली जाएगी। साथ ही यह भी कहा कि इस थाना से महिलाओं का यथासंभव मदद किया जाएगा।