लोगों के बीच हनुमान चालीसा का वितरण, गाँव को मिलेगी बिचौलिए से मुक्ति
अखिलेश कुमार
कुर्था (अरवल) : माउंटेन मैन दशरथ मांझी की स्मृति में जितिया पर्व के मौके पर झूमर प्रतियोगिता का आयोजन मांझी मंडली के तत्वावधान में नसिरना (कुर्था) में किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पैक्स अध्यक्ष रवि प्रकाश, जिला परिषद सदस्य महेश यादव और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह पप्पू ने सयुक्त रूप से किया । कुर्था के प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान और राजद प्रखंड अध्यक्ष डोमन दास भी शामिल थे । वक्ताओं ने माउंटेन मैन दशरथ मांझी की कृतियों को याद किया और उसकी चर्चा की ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि रवि प्रकाश ने बिचौलिए से गांव को मुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि पारदर्शिता के साथ काम करेंगे । उन्होंने लोगों से शराब छोड़ने और नीतीश के नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने का ग्रामीणों से आह्वान किया । साथ ही कहा कि सांस्कृतिक आयोजनों से एक भाईचारा और बेहतर माहौल गांव में बनेगा और ऐसे आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए ।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य महेश यादव ने कहा कि इंदिरा आवास का पैसा किसी भी सूरत में कोई घपला नहीं कर सकता । गांव के लोग बच्चों को आगे बढ़ाएं, बच्चों को आगे पढ़ाएं तभी गांव का विकास संभव है । कुर्था के प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान ने कहा कि गाँव का विकास करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी । वहीं राजद के प्रखंड अध्यक्ष डोमन दास ने कहा के बच्चे देश के भविष्य होते हैं और उनको पढ़ाने लिखने में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए ।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश कुमार ने किया । इस मौके पर लोगों के बीच हनुमान चालीसा का वितरण भी किया गया । उन्होंने कहा कि बंद झूमर प्रतियोगिता का आयोजन करके एक सांस्कृतिक माहौल गाँव में बनाया गया है जिससे लोग शराब को छोड़कर नीतीश कुमार की शराबबंदी को सफल बनाने का माहौल बन सके ।