Video Player
00:00
00:00
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत वैनगंगा उद्गम स्थल में श्रमदान के माध्यम से की गई साफ- सफाई
Yogesh suryawanshi 08 जून,शनिवार
सिवनी/मुंडारा : जिले के कुरई जनपद के ग्राम पंचायत परतापुर के वैनगंगा के उद्गम स्थल पर जल गंगा संवन्वर्धन अभियान में अनिल सहारे, रविकांत,नवल किशोर,महेंद्र पटले,गीतेंद सोनी,सरपंच,सचिव,रोज़गार सहायक, सहितअन्य ग्रामीण की उपस्थिति में वैनगंगा के उद्गम स्थल की साफ- सफ़ाई कार्य कर श्रम दान कर ग्रामीणों को सफाई व जल की उपयोगिता के प्रति जागरूक किया गया।