सुबोध,
किशनगंज । बिहार के किशनगंज थाना क्षेत्र रामपुर चेक पोस्ट के करीब वाहन जांच अभियान में एक संदिग्ध होंडा कार की छापामारी में बिना कागजात के नगद सैतालिस लाख रुपए बरामद। चालक सहित कार में सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।इस बात की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने शुक्रवार देर शाम को दी।एसपी ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर जिले के सभी थाना क्षेत्र पर नाके बंदी कर पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया।इसी दौरान रामपुर चेक पोस्ट के पास होंडा कार डब्लूबी/74/Aq /8686की छापामारी में 47 लाख रुपये नगद राशि बरामद हुई। पूछताछ में कार में सवार चालक सहित तीन संदिग्ध व्यक्ति में मनोज सेमानी पे.मोहन लाल सेमानी,सजय‌ साहा पे.सुबोध चन्द्र साहा एवं चालक चंदन यादव पे.रंजीत यादव तीनों निवासी पश्चिम बंगाल क्षेत्र सिलीगुड़ी के निवासी बताया।इन लोगों ने बताया कि मालदा से सिलीगुड़ी जा रहें थे। मगर इतनी मोटी नगद राशि के बारे में कुछ स्पष्ट जानकारी एवं कागजात नहीं मिला।एसपी ने कहा कि मामले में इन तीनों से एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पूछताछ कर अग्रेत्तर कार्यवाही हो रही हैं।
इस कार्यवाही के दौरान परि.पु.उपाध्यक्ष अभिनव परासर,पु.नि. धन प्रसाद, अंचल पुलिस निरीक्षक, किशनगंज सहित अन्य पुलिस अधिकारी इत्यादि शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *