रांची : अब्दुल मजीद कुट्टी को पुलिस ने झारखंड में हथियार पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है । बताया जाता है कि गिरफ्तार अब्दुल मजीद कुट्टी अंडरवर्ल्ड सरगना यानी ‘डी’ कंपनी के प्रमुख दाऊद इब्राहिम का करीबी है. हालांकि, वह अभी दाऊद इब्राहिम के संपर्क में था या नहीं, इसको निर्धारित करने के लिए एक जांच चल रही है । गिरफ्तारी में गुजरात एटीएस कि भी सहभागिता रही है ।
\1996 के मेहसाणा आर्म्स हॉल मामले में 24 साल बाद बड़ा खुलासा हुआ है । एटीएस झारखंड से आर्म्स हॉल मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । बता दें कि पुलिस को पता चला कि आरोपी झारखंड में था । इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी अब्दुल मजीद कुट्टी को गिरफ्तार कर लिया । जानकारी के अनुसार, 1996 में मेहसाणा से 124 पाकिस्तानी निर्मित पिस्तौल , 750 राउंड गोला बारूद, 4 किलो आरडीएक्स और 2.5 करोड़ रुपए के विस्फोटक जब्त किए गए थे ।