बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : धनबाद स्थित सीसीडब्ल्यूओ कम्युनिटी हॉल में सांस्कृतिक प्रशिक्षण केंद्र “काला हीरा”का पाचवा ऑल इंडिया संस्कृति सांस्कृतिक कंपटीशन फेस्टिवल का उद्घाटन विधायक राज सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। काला हीरा का सामंजस्य प्रयाग सांस्कृतिक समिति इलाहाबाद और ऑल इंडिया काउंसिल थिएटर का समर्थन प्राप्त है। विगत कई वर्षों से काला हीरा में धनबाद और पूरे देश के कलाकारों और ख्याति प्राप्त कर डीजे नाट्य मंडलियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन और जलवा दिखा कर मेडल ,पुरस्कार और सम्मान और वाहवाही प्राप्त कर एक यादगार छाप छोड़ चुके हैं। उपस्थित राज सिन्हा ने कहा मैं काला हीरा को दिल से अभिनंदन करता हूं क्योंकि 2 वर्षों के कोरोना काल के बाद बहुत ही हिम्मत के साथ यह आयोजन राजेंद्र प्रसाद ने करने का बीड़ा उठाया है। इस समय जो परिस्थितियां चल रही है, यह आयोजन एक दुस्साहस है। लेकिन यह कोरोना काल के बाद अपनी कला प्रदर्शन करने को उत्साहित कलाकारों के कला प्रदर्शन की। पुन: प्रारंभ का श्रीगणेश किया है, जो बहुत प्रशंसनीय एवं सराहनीय प्रयास है। इस संस्था ने इस कशमकश घड़ी में आयोजन का बीड़ा उठाकर कलाकारों को आगे बढ़ने का प्रयास किया है। इसके लिए मैं शुभकामनाएं देता हूं वैसे भी पूरा धनबाद ही एक काला हीरा है, जो चमक बिखेरता है और हमेशा चमकता रहेगा। धनबाद को बहुत जगह माफिया क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। लेकिन धनबाद में कलाकारों का भी खदान है, इसे मंच और निखारने की आवश्यकता है और संभावनाएं भी बहुत है जिसे हमको इस तरह के आयोजन को प्रोत्साहन दे कलाकारों के अंदर छुपे कला को निखार कर पूरे देश और विश्व में चमकाना है और धनबाद का नाम रोशन करना है। मैं कला के मर्म जुनून और कला के प्रति प्रेम समझता हूं, मैं खुद पटना में वाराणसी में सांस्कृतिक कला के प्रति आगाह रुचि थी और उस क्षेत्र में अध्ययनरत था और देश के बड़े-बड़े सांस्कृतिक एवं कला गुरुओं के संपर्क में था, कलाकार बनने की इच्छा थी। लेकिन किस्मत ने पॉलिटिक्स में ला दिया। काला हीरा धनबाद मे कलाकारों को निखारने तथा उन्हें देश विदेश में अपना परफॉर्मेंस के लिए मंच देने के लिए मैं काला हीरा के साथ आवश्यकता पड़ने पर हर घड़ी खड़ा हु और भविष्य में कंधे से कंधा मिलाकर चलता रहूंगा। और धनबाद में शीघ्र ही एक बहुत बड़ा सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन काला हीरा के साथ करूंगा। जिसमें देश के सारे सांस्कृतिक कलाकार शिरकत करेंगे। आज के कार्यक्रम में संस्कृति कंपटीशन बांग्ला ड्रामा असुख,हिंदी ड्रामा खामोश अदालत जारी है, बांग्ला ड्रामा राजा गजब सिंह ,की दर्शनीय प्रस्तुति की गई। उद्घाटन समारोह में राजेंद्र प्रसाद डायरेक्टर सांस्कृतिक प्रशिक्षण केंद्र ,महेश मोदी, अवधेश कुमार सिंह( एआईटीसी) अशोक मेहरा (वाइस प्रेसिडेंट एआईटीसी) सतीश कुंदन (जनरल सेक्रेटरी एआईटीसी) सरसी चंद्रा प्रिंसिपल सांस्कृतिक परिषद केंद्र अशोक मानव द क्लब इंडिया डायरेक्टर संतोष रजक, समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *