बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखेंदु शेखर रॉय ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर आम लोगों की अनदेखी का आरोप लगाया है। सोमवार को उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार केवल कारपोरेट घराने की मदद कर रही है। उन्हें आम लोगों की कोई चिंता नहीं है। केंद्र की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए शुभेंदु ने कहा कि केंद्रीय मंत्री कहते हैं कि कोरोना में मृतकों के परिवारों को मुआवजा देना संभव नहीं है हालांकि, सेंट्रल विस्टा के निर्माण पर केंद्र 20,000 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। राज्यसभा में तृणमूल के उपनेता सुखेंदुशेखर रॉय ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल है। सरकार के पास इतना पैसा नहीं है। इसलिए केंद्र सरकार ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामे में कहा कि कोरोना पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देना संभव नहीं है। उनके मुताबिक विदेश से लग्जरी प्लेन मिलने में प्रधानमंत्री के लिए कोई बाधा नहीं है, आम लोगों को मुआवजा देने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है।
अलीपुरद्वार जिला भाजपा अध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा सोमवार को भाजपा से तृणमूल में शामिल हो गए। वह मुकुल रॉय, राज्य मंत्री ब्रात्य बसु और सुखेंदुशेखर रॉय की उपस्थिति में तृणमूल शामिल हुए। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री के ‘पीएम केयर्स’ फंड से मिलने वाला पैसा कहां जा रहा है?

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *