बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही शहिद यात्रा को पुलिस द्वारा बलपूर्वक रोके जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता हमलावर हैं। हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए गए बंगाल के सांसद जॉन बार्ला ने पुलिस कार्रवाई की तुलना तालिबानी बर्बरता से की है और कहा है कि विपक्ष के अधिकारों को कुचलकर ममता बनर्जी राज्य में तालिबानी शासन चला रही हैं। अलीपुरद्वार से सांसद बार्ला ने कहा कि दीदी डर गई हैं इसलिए सत्ता का दुरुपयोग कर हमें रोकने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि आसन्न पंचायत और निकाय चुनाव में ममता बनर्जी की हार होगी। राज्य की जनता उनके तालिबानी शासन को देख रही है और इसका जवाब चुनाव में देगी। बार्ला ने कहा कि पुलिसिया कार्रवाई की शिकायत वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी करेंगे।