बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली नेता अणुव्रत मंडल के करीबी दो बैंक अधिकारियों से गुरुवार को सीबीआई की टीम ने पूछताछ की है। सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि एक प्राइवेट बैंक के दो अधिकारियों को बोलपुर में सीबीआई के अस्थाई कैंप में बुलाकर पूछताछ की गई है। पता चला है कि अणुव्रत मंडल और उनके करीबी लोगों के खाते इन दोनों बैंक अधिकारियों की देखरेख में रहते थे। उसमें किस तरह से लेनदेन होता था और विदेशों में। भी फंड ट्रांसफर करने के बारे में पूछा गया है पता चला है कि मवेशी तस्करी से हासिल होने वाली राशि बड़े पैमाने पर फर्जी कंपनियों के जरिए दूसरी खाते में ट्रांसफर की जाती थी। इन दोनों अधिकारियों से इस बारे में पूछा गया है। इनका बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि फिलहाल मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार अणुव्रत मंडल 21 सितंबर तक जेल में हैं।