धनबाद ब्यूरो
राजगंज-(धनबाद): राजगंज थाना अंतर्गत जीटी रोड चालीबंग्ला ठोकर के समीप रविवार को सफारी वाहन एवं मिनी कन्टेनर में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमे सफारी वाहन में सवार पति,पत्नी व जीजा घायल हो गए। जबकि वाहन में बैठे तीन अन्य बाल बाल बच गए व वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण व पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायलो को वाहन से निकाला व राजगंज अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सफारी वाहन संख्या बीआर01पीडी / 2981 में सवार होकर परिवार के लोग पटना से कोलकाता जा रहा था, तभी चालीबंग्ला के समीप आगे जा रहे मिनी कन्टेनर ठोकर में एकाएक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे से आ रही सफारी ने कन्टेनर को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें वाहन चला रहे संजय आनंद इनकी पत्नी किरण मधुकर एवं वाहन चला रहे जीजा अनिल ठाकुर घायल हो गया। जबकि वाहन में बैठे 3 अन्य लोग बाल बाल बच गए।