बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : रांची के जगरनाथ मन्दिर(धुर्वा) में कला संस्कृति विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा आयोजित दस दिवसीय जगन्नाथ महोत्सव में धनबाद की नाट्य संस्था आरोही नाट्य मंच ने बाबा जगरनाथ थीम पर नृत्य नाटिका प्रस्तुति पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पद्मश्री मुकुंद नायक ने संस्था की टीम लीडर उर्मिला प्रसाद को जगन्नाथ स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर टीम लीडर उर्मिला प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में पुरस्कार मिलने से कलाकारों के बीच ऊर्जा का संचार होता है और उनके अंदर कला के प्रति रुचि बढ़ती, इस सम्मान के लिए आ रही नाट्य मंच कला संस्कृति विभाग एवं आयोजन समिति का आभार प्रकट करती है। पुरस्कार ग्रहण करने के दौरान सहयोगी कलाकारों में संस्था के निर्देशक संजय भारद्वाज, उर्मिला प्रसाद, मदन मोहन प्रसाद, श्यामलाल, अक्षत भारद्वाज, रेशमा, सृष्टि भारद्वाज, जानकी जी, ओम प्रकाश, बंटी, हार्दिक भारद्वाज आदि मौजूद थे।