धनबाद ब्यूरो
महुदा-(धनबाद) : महुदा पुलिस अंचल के भाटडीह ओपी पुलिस के सक्रीयता से दामोदर नदी किनारे बड़े पैमाने पर अवैध शराब भट्ठी के संचालन का मन्सुबा हुआ घ्वस्त। ओपी प्रभारी हेमन राम ने बताया कि एक तथाकथित सफेद पोस गिरोह के द्वारा दामोदर नदी स्थित मुरूलिडीह घाट के पास अवैध शराब का भट्ठी बड़े पैमाने पर संचालान करने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसे शुक्रवार को सदलबल के साथ मौके पर जाकर शराब भट्ठी को घ्वस्त कर दिया गया। उन्होने कहा कि ओपी क्षैत्र मे कहीं भी किसी भी हालत मे अवैध शराब का धन्धा चलने नही दिया जाएगा। पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा। इधर इस धन्धा मे संलिप्त गिरोह इतना सातिर है कि पुलिस भी चकमा खा जाता है। हर बार जगह बदला जाता है। क्षेत्र के दर्जनों गाँवो में अवैध शराब को बेचा जाता है। जहां हर दिन शराबियों का हुजूम लगा रहता है।