बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : जनता दरबार में उपायुक्त संदीप सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की अलग-अलग प्रकार की शिकायतें सुनी। घनसार थाना क्षेत्र से आए लोगों ने बताया कि वे एक जमींदार से परेशान है। उसने सरकारी जमीन भी हड़प ली है। अब वहां रहने वाले 6 लोगों की जमीन पर उसकी नजर टिकी हुई है। जमीन नहीं देने के कारण उन्हें धमकाया जा रहा है। सभी लोगों ने उपायुक्त से जमीन की जांच कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। ल्हासा मार्केट के आयोजकों ने धनबाद में ल्हासा मार्केट शुरू करने के लिए अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया। गोविंदपुर से आए एक व्यक्ति ने मकान निर्माण करते समय स्थानीय लोगों द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने की शिकायत की। एक महिला ने उपायुक्त को बताया कि उनके प्लॉट के पास से नगर निगम का नाला गुजर रहा है। इसलिए निगम उन्हें बाउंड्री वॉल और मकान बनाने नहीं दे रहा है। एक महिला ने बताया कि उनकी लड़की निजी स्कूल में पढ़ाई करती थी। अब सरकारी स्कूल में उनका दाखिला नहीं लिया जा रहा है। जनता दरबार में पड़ोसियों द्वारा आवास निर्माण में व्यवधान उत्पन्न करने, जमीन पर कब्जा करने, घर उजाड़ने की धमकी देने, संतान द्वारा परेशान करने समेत विभिन्न प्रकार की शिकायतें उपायुक्त ने सुनी। शिकायतों का निष्पादन करने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *