धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद): गुलाब चक्रवर्ती तूफान के कारण दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगो का जीना मुहाल कर दिया है। आसमानी आफत से निरसा के कई क्षेत्रो में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौजूदा वर्ष में आज तक इस क्षेत्र में लगातार तीसरी बार बाढ़ ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ताजा मामला निरसा के रंगामटिया पंचायत के चरघरा गांव मे एक मकान गिरने से मकान में रखे हजारो की संपत्ति हुई नष्ट। गृहस्वामी ने किसी तरह से भागकर अपना और अपने परिवार के अन्य सदस्यों की जान बचाई। स्थानीय मुखिया ने घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर जाकर पीड़ित परिवार को सुरक्षित स्थान पर रहने की व्यवस्था किया। दूसरी ओर निरसा के ही जामताड़ा रोड स्थित एक गल्ला दुकान में बारिश का पानी घुसने से हजारों रुपया का रखा सामान हुआ बर्बाद। वहीं एग्यारकुंड प्रखंड अंतर्गत शिवलीबाड़ी पूर्वी पंचायत के कई इलाकों में नदी जल, वर्षा जल से लोगों का काफी नुकसान हुआ ।प्रशाशनिक उदासीनता से स्थानीय लोगो मे इसको लेकर काफी रोष है।