बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आहूत अभियान घर-घर तिरंगा के मध्य नजर राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के 1000 विद्यार्थियों ने हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति नारों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली। सबों के हाथ में तिरंगा एवं तख्ती पर लिखें नारे बच्चों के हाथ में बड़े अच्छे लग रहे थे। इस यात्रा में विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अधिकारी, सदस्य, प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा शामिल हुए। प्रदर्शन इतना भव्य था कि रास्ते में लोग रुक रुक कर उनका स्वागत किया एवं जयकारे लगाये। प्रभात फेरी विद्यालय से होकर धनसार चौक होते हुए जोड़ा फाटक रोड शक्ति मंदिर पुराना बाजार पानी टंकी बैंक रोड होते हुए जेपी चौक बैंक मोड से मुड़ते हुए विद्यालय पहुंची । इस कार्यक्रम की तैयारी से लेकर सफ़ल बनाने तक विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान व सचिव संजीव अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि इस प्रभात फेरी में मारवाड़ी युवा मंच एवं सिख समुदाय के लोगों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । सभी बच्चे तिरंगा हमारी शान है , घर-घर तिरंगा, भारत माता की जय , वंदे मातरम इस तरह के नारे लगा रहे थे। भले ही शब्दों में इस प्रभातफेरी को न बांधा जा सके लेकिन दृश्य बड़ा ही सुहावना था। आगे आगे अधिकारी एवं घोष के भैया घोष बजाते हुए चल रहे थे । इस शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण के तौर पर धनबाद सांसद पीएन सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा राजकमल के इस पहल की सराहना भी की। प्राचार्य श्री मिश्रा ने बताया कि 10 से 15 तारीख तक लगातार अपने विद्यालय में आजादी के 75वें वर्षगांठ अमृत महोत्सव से जुड़े भिन्न-भिन्न कार्यक्रम होते रहेंगे । उन्होंने कहा कि विद्यालय की प्रबंध कारिणी समिति के निर्देश एवं उनकी उपस्थिति बच्चें उत्साहित थे। शोभायात्रा में विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, सचिव संजीव अग्रवाल, सह सचिव दीपक रुइया शामिल थे। इसीक्रम में सरबत का भला सेवा सोसाइटी ने यात्रियों को सरबत पिलाया । 25 शिक्षक अनुशासन की दृष्टि से लगे हुए थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला । साथी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरुनानक पूरा धनबाद के पदाधिकारी बलबीर सिंह, राजेन्द्र सिंह , जगजीत सिंह , लाल सिंह , गुरदीप सिंह , नरेंद्र सिंह एवं सरबत का भला सेवा सोसाइटी के परमजीत सिंह राजपाल व मनिंदर सिंह व अन्य सदस्य साथ ही गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल के सारे सदस्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *