राजेश
गोविंदपुर-(धनबाद) : ग्रामीण भाजपा जिला उपाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने रविवार को मध्य विद्यालय आसनबनी में आयोजित कार्यक्रम में 200 ग्रामीणों के बीच कंबल वितरित किया। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीणों को सरकारी कंबल उपलब्ध नहीं हो पाया है। इसलिए वह अपनी ओर से लोगों को कंबल बांट रहे हैं। मुखिया गयासुद्दीन अंसारी ने श्री अग्रवाल का स्वागत किया। और कहा कि नंदलाल अग्रवाल निस्वार्थ भाव से समाज की सच्ची सेवा कर रहे हैं। इस तरह के लोगों को राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण के जिला मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि,पंसस कलीमुद्दीन अंसारी, अब्दुल सत्तार अंसारी, तपन मंडल, राजू गोस्वामी, राजेश गोस्वामी, रामचंद्र तुरी, गुड्डू अंसारी, अख्तर हुसैन, प्रदीप मंडल , बबलू अंसारी, रिजवान अंसारी आदि शामिल थे।