देवेंद्र
चिरकुंडा-(धनबाद) : ईसीएल बरमुरी ओसीपी में लोहा चोर तथा केबल लूटेरो के द्वारा साफ्ट टार्गेट मानकर बीती रात को तथा गुरूवार की सुबह में दो भिन्न भिन्न स्थानो पर अलग अलग दो घटना को अंजाम दिया गया। बीती रात को बरमुरी ओसीपी के श्रमिक कॉलोनी मे लगे तीन ट्रांसफार्मरो को जिसमे एक फाईव फिल्मी तथा दो फोर फोर्टी ट्रांसफार्मर को खोलकर ले जाने का प्रयास किया गया, पर श्रमिक के सजगता से और रात मे हो हल्ला हो जाने की वजह से नही ले जा पाये। पर सभी ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे श्रमिक को बिजली अपूर्ती तथा पानी की आपूर्ति ठप हो गयी है। वहीं गुरूवार की सुबह दिन दहाड़े कोलियरी परिसर के वर्क साथ मे रिपेयरिंग के लिए खड़ी डोजर मशीन की पार्ट्स को पत्थर से हमला कर अधिकारियो एंव श्रमिक को लुटेरे भगाने मे सफल हुए। उसके बाद डोजर के पार्टस को लेकर चलते बने। तीन दिनो के अंदर यह दुसरी घटना है। तीन दिन पूर्व गार्डो की पिटाई कर दो सौ लिटर डीजल चोरी कर ले गये थे। इस संबध मे किसी प्रकार का मामला प्रबंधन की और से दर्ज नही कराया गया।