विजय
निरसा-(धनबाद) : निरसा थाना क्षेत्र के गोपालगंज मोड़ से बरवा तक लगभग चार किलो मीटर की दूरी से भी अधिक रोड वाहनों से राष्ट्रीय राजमार्ग दो का पश्चिम बंगाल जाने वाला लेन गुरुवार को जाम है जो 12 घण्टा बीत जाने के बाद भी समाचार प्रेषण तक जाम है । जाम के संबंध में पूछे जाने पर निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल की सड़कें जाम है कि सूचना पर गोपालगंज में ही वाहनों रोक दिया गया है, ताकि आज निरसा में हटिया का दिन है लोंगों को परेशानी नही हो इसका ख्याल रखते हुए ऐसा किया गया है । यह पूछे जाने पर की जाम कबतक हटेगा ? उन्होंने कहा कि अभी थोड़ी देर में वाहनों को छोड़ा जा रहा है, जानकारी सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल में मुख्य मंत्री ममता बनर्जी का आसनसोल में रोड सो होने वाला है , उसको ध्यान में रखते हुए कोलकता जाने वाले वाहनों को रोका गया है। सूत्र के अनुसार वाहनों को रोके जाने का यह मामला दो राज्यों के सरकारों के बीच हुई बातचीत परिणाम बताया गया है। हालांकि अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बारह घण्टा जाम से यात्रियों को घोर परेशानीयों का सामना करना पड़ा है। भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल के लिए तड़पते देखा गया है। जाम में फंसे छोटे वाहनों में बैठे बच्चे बूढ़े की हालत काफी बदतर देखी गई। गोपालगंज से पश्चिम बंगाल तक वाहनों की लंबी लाइन अभी भी लगी हुई है।