धनबाद ब्यूरो
पंचेत-(धनबाद) : बीसीसीएल एरिया- 12 दहीबाड़ी कोल वाशरी का काला पानी सड़कों पर आने से आसपास के दुकानदार घर मकान साधारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने वाशरी प्रबंधक के काले खेल का खुलासा करते हुए बताया कि करोड़ों की लागत से बना इको फ्रेंडली वाशरी अपने केमिकल युक्त काले पानी को तलाब बनाकर बाउंड्री के अंदर जमा रखता है। जैसे ही बारिश का पानी जमा होता है, वाशरी अपने काले पानी को खोलकर काले खेल को अंजाम देता है। जिससे कि साधारण लोगों को लगे यह सारा पानी बरसात का है। वाशरी प्रबंधन द्वारा आसपास के खेती युक्त जमीन को पहले ही बंजर बनाया जा चुका है। अब वाशरी प्रबंधन इस प्रकार काले पानी के कारनामे से लगातार साधारण जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रहा है। जिसकी सुध लेने वाला शायद कोई नहीं है।