बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ कार्यालय विश्वकर्मा भवन धनबाद में बीसीसीएल का 25 ℅ विनिवेश को लेकर पदाधिकारी की आपात बैठक संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसका संचालन संघ के महामंत्री रामधारी द्वारा किया गया। बैठक का शुभारंभ भगवान विष्वकर्मा, ठेगडी़जी एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं सभी मंचस्थ पदाधिकारियों का परिचय, संघीय गीत के साथ आरंभ हुई। बैठक में विषेश रूप से अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ महेन्द्र सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, के.
पी. गुप्ता, जेबीसीसीआई सदस्य भामसं एवं मनोज रजक मंत्री अभाखम संघ सह प्रभारी बीसीसीएल मुख्य रूप से उपस्थित हुए। धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री सह केन्द्रीय सलाहकार समिति सदस्य बीसीसीएल रामधारी ने कल 03 जून 2022 को कोयला भवन पर होने वाले एक दिवसीय प्रदर्शन व धरना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीसीसीएल का 25 % हिस्सा बेचने एवं शेयर बाजार में सुचिवद्ध करने के लिए निद्रेशक मंडल द्वारा लिया गया फैसला पुरी तरह से गलत एवं श्रमिक विरोधी है, जिसका धकोकसंघ (भामसंघ) द्वारा 31 मई से 01 जुन तक सभी कोलियरीयों में गेट/पीट मीटिंग, जनजागरण की माध्यम से विरोध किया गया है, और वहीं प्रवंधन के मजदूर विरोधी नीति के विरोध में 03 जून 2022 को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के समक्ष एक दिवसीय विशाल धरना व प्रदर्शन का अयोजन किया गया है। इस बैठक को जे.बी.सी.सी.आई. सदस्य के. पी. गुप्ता, अभाखमसंघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, महासंघ के मंत्री सह प्रभारी बीसीसीएल मनोज कुमार रजक ने भी संबोधित किया। संघ के महामंत्री रामधारी ने बीसीसीएल के मजदूरो सेे अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए 3 जून 22 के धरना व प्रदर्शन में भाग लेने का अपील की है। बैठक में संघ पदाधिकारी गंगा सागर राय, रामरतन सिंह, उपेन्द्र यादव, सुभाश माली, गुप्तेष्वर नोनियॉ, मुकुटधारी गोराई, जबाहरलाल सिंह, महेन्द्रनाथ राम, रामकृष्ण यादव, संतोष कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *