प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद): माननीय हर्ल निदेशक, एस.सी. मुदगेरिकर ने हर्ल सिंदरी परियोजना का दौरा किया। इस दौरान वें हर्ल सिंदरी परियोजना के तकनिकी एवं यांत्रिकी स्थिति से परिचित हुए और साथ ही परियोजना में जल्द से जल्द यूरिया उत्पादन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उनके द्वारा फ़र्टिलाइज़र काम्प्लेक्स के सेंट्रल कट्रोंल रूम का उद्घाटन किया गया। और साथ ही अमोनिया प्लांट के चालू करने की प्रक्रिया का भी सुभारम्भ किया गया। उन्होंने सिंदरी में जलापूर्ति की स्थिति में सुधार के लिए परियोजना में उपलब्ध सीईआर फंड का प्रयोग करने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर्ल गोरखपुर परियोजना में यूरिया का उत्पादन पूरी तरह से प्रारंभ हो चुका है, एवं सिंदरी और बरौनी परियोजना में यूरिया उत्पादन आरंभ होने से यह ईफको के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा यूरिया उत्पादन करने वाला कारखाना होगा।