संजय श्रीवास्तव
आरा। बखोरापुर काली मंदिर ट्रस्ट के द्वारा भोजपुर के पूर्व डीएम राजकुमार और वर्तमान डीएम तनय सुल्तानिया का सम्मान समारोह बुधवार को जिला समाहरणालय सभागार में किया गया। मौके पर बखोरापुर काली मंदिर के अध्यक्ष बीडी सिंह ने माता की चुनरी और प्रसाद देकर सम्मानित किया। मौके पर सुनील सिंह गोपाल अखिलेश बाबा भाई मेजर राणा प्रताप डॉ अर्चना सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे। मौके पर बीडी सिंह ने कहा कि राजकुमार जी अपनी छवि बनाकर जा रहे हैं जिसे भुलाया नहीं जा सकता। वर्तमान जिलाधिकारी सुल्तानिया जी भी जनता के बीच में सुंदर विकासात्मक कार्य जरूर करेंगे ऐसी हम लोग की आशा है।