गढ़वा : जिले के बिशुनपुरा प्रखंड के सरांग पंचायत के ग्राम सेवक संजय गुप्ता को गुरुवार को एसीबी की टीम ने 5000 रिश्वत लेते दबोचा। ग्राम सेवक संजय अपने बिशनपुरा स्थित सरकारी आवास में कुआँ निर्माण के लाभुक सुनील यादव से बिल पास करने के नाम पर 12 हजार बतौर घूस की मांग की थी। उसमें 5000 हजार एडवांस के तौर पर देना था। उसकी शिकायत उसने एसीबी से की थी।

शिकायत के बाद एसीबी ने पहले उसकी पड़ताल कराई। जांच में शिकायत की पुष्टि होने के बाद टीम ने यह कार्रवाई की। पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार भुक्तभोगी लाभुक सुबह रिश्वत की राशि लेकर ग्राम सेवक के आवास पर पहुंचा। वहां जैसे ही घूस की रकम ग्राम सेवक को हाथ में थमाया, पहले से घात लगाए एसीबी की टीम ने दबोच लिया।

एसीबी टीम का नेतृत्व डीएसपी के एन राम कर रहे थे। एसीबी की कार्रवाई से बैंक व ब्लॉक परिसर में मौजूद कर्मचारियों और दलालों में खौफ का माहौल देखा गया। बता दें, रिश्वतखोरी मामले में पहले भी बीडीओ सहित तीन सरकारी कर्मचारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उसके बाद भी रिश्वतखोरी बदस्तूर जारी है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *