श्याम किशोर
गया- बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग लंबे समय से की जा रही है। लेकिन इसको लेकर कभी केंद्र सरकार गंभीर नजर नहीं आयी। केंद्र ने भले ही विशेष राज्य की मांग को अब तक दरकिनार किया हो, लेकिन बिहार में इस मांग को लेकर अभी भी राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगातार आंदोलन की जा रही है। सोमवार को फिर एक बार विशेष राज्य की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के द्वारा रेल रोको अभियान की शुरुआत की गई। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आदेशानुसार पूरे बिहार में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रेल रोको अभियान चलाया गया।इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में जाप कार्यकर्ताओं ने गया स्टेशन पर रेल रोक कर प्रदर्शन किया। वहीं जाप कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन के कारण दूसरे ट्रेनों के परिचालन पर भी प्रभाव पड़ा।प्रदर्शन कर रहे नेताओ ने बिहार को विशेष राज्य को दर्जा, बिहार में बढ़ती बेरोजगारी,एमएसपी, सहित ऐसे कई अन्य मुद्दे को लेकर जनाधिकार पार्टी के तरफ से रेल चक्का जाम अभियान चलाया गया है। इस मौके पर जाप के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि बिहार के विकास के लिए यह जरुरी है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। लेकिन केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जाप नेताओं ने इसके लिए नीतीश सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया है। वहीं उन्होंने कहा कि किसानों के हित में एमएसपी लागू किया जाना चाहिए ।इन सभी मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी लगातार आंदोलन कर रही है लेकिन सरकार के कानों तक जूं नहीं रेंग रही है ।वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध एवं भ्रष्टाचार का भी ग्राफ बढ़ रहा है, इस पर भी बिहार सरकार अंकुश लगाने में विफल है ।वहीं उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर बिहार और केंद्र सरकार अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो आंदोलन और भी तेज किया जाएगा। वही इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी ने भी कहा कि बिहार में पंचायत चुनाव जीत कर आए जन प्रतिनिधियों के साथ मारपीट एवं हत्याएं की घटना बढ़ती जा रही है उसको लेकर भी बिहार सरकार को जन अधिकार पार्टी के बैनर तले चेतावनी देने का कार्य किया जा रहा है ।अगर सरकार इन सभी मुद्दों पर ध्यान नहीं देती है तो और भी आंदोलन उग्र होगा। वही इस मौके पर युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष ओम यादव ने भी बताया कि विशेष राज्य का दर्जा के साथ अन्य पांच सूत्री मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देशानुसार पूरे बिहार में रेल चक्का जाम करने का काम किया गया है । उन्होंने सरकार से मांग किया है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए ।इस मौके पर जाप नेता सह जिला परिषद सदस्य प्रेम कुमार,सूरज कुमार, सुरेंद्र यादव,मुकेश सिंह,कृष्ण यादव,अजित यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।