vijay shankar
पटना 2 जून : भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद प्रो किरण घई के भाई दीपक घई का आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वे 70 वर्ष के थे। वे अपने पीछे दो पुत्र एवं पत्नी सहित पूरा परिवार छोड़ गए है।
वे बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सन 1974 के छात्र आंदोलन में सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे। छात्र आंदोलन के दौरान कई बार जेल गए और मीसा क़ानून के अंतर्गत भी जेल की यात्रा की।
कैनारा बैंक से सेवानिवृत्त होकर, समाज को कुछ देने के पारिवारिक संस्कार से प्रेरणा लेते हुए जीवन की सार्थकता तलाशने के लिए भारत विकास परिषद जैसे सामाजिक संगठन से भी जुड़कर अपनी सेवाएँ देते रहे!
हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में भी एक कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता के तौर पे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 400 पार के संकल्प को पूरा करने हेतु दिल्ली में चुनाव के दिन पूरे समय मतदान केंद्र पर अपना योगदान देते रहे। ईश्वर से प्रार्थना है की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।