सुबोध,
किशनगंज । प्रांतीय प्रतिनिधियों के द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर मोतीबाग किशनगंज का गुरूवार को समूह निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर प्राथमिक खंड एवं विद्या मंदिर खंड दोनों खंडों का गहन निरीक्षण किया गया। शिशु मंदिर खंड के भैया- बहनों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के फूल फल के पौधे लगाए गए । प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह ने उद्बोधन सभी भैया -बहनों को प्राप्त हुआ। निरीक्षण के पश्चात रिपोर्ट शेयर किया गया सभी आचार्य बंधु भगनी को प्रांतीय प्रतिनिधियों के द्वारा कुशल शिक्षण को देखते हुए धन्यवाद दिया गया । निरीक्षण के दौरान टोली में पूर्व प्राचार्य आशुतोष दास ,सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा की प्राचार्या श्रीमती शर्मिला ,सरस्वती विद्या मंदिर गुलाब बाग के प्रधानाचार्य भोला प्रसाद , पूर्णिया विभाग के संयोजक तथा पूर्णिया के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय सिंह तथा सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा के कार्यालय प्रमुख मनोज जी ने प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह जी के नेतृत्व में निरीक्षण किया। इन लोगों के द्वारा अंत में सभी आचार्य बन्धुओं का मार्गदर्शन व धन्यवाद दिया गया । विद्यालय उत्तरोत्तर विकास का परचम लहराए ऐसी कामना के साथ बैठक समाप्त की गई। विद्यालय के प्राचार्य नागेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि लोकशिक्षा समिति द्वारा वर्ष में एक बार शिक्षण एवं आर्थिक पक्ष का निरीक्षण किया जाता है। प्रदेश सह सचिव जे ने बताया कि पूर्णिया विभाग में सबसे अच्छी व्यवस्था किशनगंज की देखने को मिली। फिर भी शिक्षक का कार्य नित्य नवीन खोज करना, शोध व स्वाध्याय पर बल देना सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *