11 सो दीपो से गंगा जी की
महाआरती
Yogesh suryawanshi, 14 जनवरी, मंगलवार
सिवनी/मुंडारा : प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी जिले की जीवन दायांनी मां वैनगंगा उद्गम स्थल समिति के तत्वाधान में मां वैनगंगा स्थल मुंडारा में वैनगंगा समिति द्वारा मड़ई मेला का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें सुबह से देर रात तक भंडारा प्रसाद वितरण चलता रहा, गंगा जी की 11सो दीपो से महाआरती के पश्चात दीपदान किया गया, दोपहर से शाम तक देवी गीतों में भक्त श्रद्धालु झूमते रहे, साथ ही साथ गंगा जी के जयकारे लगाते रहे। जिसमें सुबह से ही भक्तों श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। बड़ी संख्या में महिला पुरुषों बच्चों ने मड़ई मेला का आनंद लिया और मां वैनगंगा में आस्था की डुबकी लगाई।