Yogesh suryawanshi, 10 जनवरी2024

सिवनी ,कोतवाली थाना क्षेत्र के वर्तमान समय में देखा जा रहा है, कि बाहरी व्यक्तियों व्दारा शहर में आकर शहर के व्यापारीगणो से व्यापार के नाम से अपना विश्वास बनाया जाता है। बाद में विश्वास का लाभ उठाकर व्यापरियो से धोखाधड़ी की जा रही है, इसी तरह से दिनांक 04/01/2024 को शुभम सेवलानी एवं अन्य 04 व्यापारियों व्दारा थाने पर सूचना दिया कि गूंगासेठ मुर्रा वाले के बाजू मे राज इंटरप्राईजेस नाम से उत्तरप्रदेश के रहने वाले तीन लोग मनोज प्रजापति, कुलदीप प्रजापति एवं राजू प्रजापति ने तेल एवं शक्कर का व्यापार करने के लिये मकान किराये पर लेकर दुकान खोली और इन लोगो से पहले नगदी में तेल खरीदा और बाद में मोबाईल पर तेल खरीदने का आर्डर कर चैक से भुगतान करने लगे ऐसा करते हुये उक्त धोखेबाजों व्दारा एकता इंटरप्राईजेस, सुधा श्रीट्रेडर्स, आर.एच. सालवेक्स, राकेश इंटरप्राईजेस एवं रामकुमार महेश कुमार गुप्ता की दुकान से अलग-अलग 4 लाख 62 हजार रूपये का तेल खरीदकर उसे अपनी क्विड गाड़ी जिसका नंबर यूपी 78 एच.डी 4105 से लखनादौन में अस्पताल के पास किराये की शटर लेकर उसमें रख दिये और सिवनी की दुकान छोड़कर दिनांक 26/12/2023 को फरार हो गये । शुभम सेवलानी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 14/2024 धारा 420,34 भादवि अपराध पंजीबध्द किया गया ।

उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गुरूदत्त शर्मा के दिशा निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुरूषोत्तम सिह मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी व्दारा तत्काल मामले की सूचना को गंभीरता दिखाते हुये थाना स्तर पर तत्काल टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू की गई जो उ.प्र. के तीन व्यक्तियो के बारे मे जानकारी एकत्रित की गई एवं आसपास के कैमरे खगाले गये एवं टोलो के फुटेज चैक किये गये जो तीनो लोग के व्दारा माल को वाहन क्रमांक यूपी 78 एच.डी 4105 में दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना पाये जाने पर पुलिस टीम व्दारा पता करते हुये दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिनसे धोखाधड़ी का माल बरामद किया गया ।

आरोपीः- 01. मनोज पिता कल्लू प्रजापति उम्र 44 साल निवासी फुलबाग माल रोड कानपुर।

02. राजू पिता चंद्रकिशोर प्रजापति उम्र 20 साल निवासी हनुमत नगर नेशनल बैंक थर्ड फ्लोर कुंडा प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश

फरार आरोपीः-कुलदीप पिता विजय प्रजापति उम्र 27 साल निवासी वार्ड न. 04 हालीपुर नगर पंचायत सीतामऊ कालोनी उत्तरप्रदेश

जप्तीमालः – क्विड कार वाहन क्रमांक यूपी 78 एच.डी 4105 एवं कुकिंग आईल फारचून, धारा, महाकौश सुधाश्री, कृति, किंग्स आदि विभिन्न कंपनियों के कीमती करीब 4 लाख 62 हजार रूपये ।

सराहनीय कार्यः- निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि राहुल काकोडिया, प्र. आर. 90 सुदंर श्याम तिवारी, आर. 262 नितेश राजपूत, 134 अमित रघुवंशी एवं समस्त चीता स्टाफ थाना कोतवाली सिवनी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *