अक्षय
तोपचांची-(धनबाद) : तोपचांची बाजार में गुरूवार को एनएचएआई के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सर्विस रोड पर लगे दुकानों को हटाया गया, तथा कुछ दुकानदारों को दुकान खाली करने का दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान दुकानदारों ने बताया कि वह करीब 15 साल से यहां पर अपनी रोजी-रोटी चला रहे थे, आज अचानक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने से उसके रोजी-रोटी पर असर पड़ रही है। उनका पूरा परिवार इसी दुकान के सहारे है। उन्होंने सरकार से मांग किया है कि रोजी-रोटी चलाने के लिए व्यवस्था किया जाए।