लखनऊ : लखीमपुर हिंसा मामले में खीरी पुलिस और स्वाट टीम ने सोमवार को चार और लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में भाजपा सभासद सुमित जायसवाल भी है। पुलिस को अब लगता है कि कुछ बड़े राज अब सामने आयेंगे । हिंसा के जो वीडियो वायरल हुए थे, उनमें थार जीप से निकलकर भागते हुए सुमित जायसवाल ही दिखाई दिया था। सुमित शिवपुरी मुहल्ले का सभासद है। इसके अलावा शिशुपाल, सत्य प्रकाश त्रिपाठी उर्फ सत्यम और लखनऊ के नंदन सिंह को पकड़ा गया है। पुलिस ने सत्यप्रकाश त्रिपाठी के पास से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर और तीन गोलियां भी बरामद की हैं। मामले में अब तक दस लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
सुमित जायसवाल की गिरफ्तारी से कई राज से पर्दा उठने की संभावना है। जिस थार जीप से किसानों को कुचलने का वीडियो वायरल हुआ था, उसी जीप में सुमित जायसवाल बैठा था। सुमित जायसवाल के निकलकर भागने का वीडियो भी वायरल हुआ था। पहले कुछ लोगों ने निकलकर भागते व्यक्ति को आशीष मिश्रा बताया था। फिर खुद सुमित जायसवाल सामने आया और बताया था कि जीप में वह बैठा था।
वारदात वाले दिन मौके से भागते हुए सुमित का वीडियो वायरल होने के बाद से ही वो फरार था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस का मानना है कि सुमित की गिरफ्तारी के साथ ही मामले में कई बड़े राज खुलेंगे।