नेशनल ब्यूरो
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत के मामले को लेकर यूपी सरकार की खिंचाई की है। उन्होंने कहा है कि जब सच्चाई से पर्दा उठाने वाले पत्रकार ही यूपी में असुरक्षित हैं तो प्रदेश में आम जनता की हालत समझी जा सकती है। वह प्रतापगढ़ में हुई पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या के मामले को लेकर आज पत्रकारों से बात करे थे। उन्होंने कहा कि सुलभ ने हत्या से दो दिन पहले जब आईजी प्रयागराज और एसपी प्रतापगढ़ को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई तो इन दोनों पुलिस अधिकारियों ने क्यों नहीं इस मामले को गंभीरता से लिया? इन दोनों लापारवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त काईवाई होनी चाहिए।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव ने ‘राष्ट्रीय जनमोर्चा’ से कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात लगातार खराब हो रहे हैं। कहीं पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं तो कहीं आम व्यक्ति की जान जा रही है। अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ भी कहें पर सच यह है कि उनकी सरकार ऐसे अधिकतर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा है कि प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत को पहले पुलिस ने दुर्घटना बताया। अब हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही है। जांच टीम में एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी, सीओ सिटी, क्षेत्राधिकारी लालगंज, इंस्पेक्टर लालगंज, इंस्पेक्टर विनीत मिश्र, इंस्पेक्टर संजीव और एक स्वाट इंचार्ज शामिल हैं। लेकिन इससे कुछ नहीं होने वाला। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रवादी विकास पार्टी लगातार देश के तमाम हिस्सों में लखनऊ के पार्थ श्रीवास्तव की मौत के मामले को लेकर और अब प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या की घटना को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही है। पार्टी चाहती है कि दोनों मामलों का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए। जो इन घटनाओं में लिप्त हैं, उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए। सुलभ के आश्रितों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए।
उल्लेखनीय है कि न्यूज चैनल एबीवीपी गंगा के प्रतापगढ़ जनपद से जिला संवाददाता रहे सुलभ श्रीवास्तव का रविवार 13 जून की देर रात एक सड़क पर शव मिला था। पुलिस का कहना है कि घटना थाना नगर कोतवाली इलाके के सुखपाल नगर ईंट-भट्ठे के पास की है। सुलभ की मोटरसाइकिल फिसल गई और वह दुर्घटना के शिकार हो गए। पुलिस उन्हें जिला अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने सुलभ को मृत घोषित कर दिया। लेकिन सुलभ ने इससे पहले 11 जून को अपर पुलिस महानिदेशक (प्रयाग जोन) और प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखकर जान-माल की सुरक्षा की मांग की थी पर पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। आखिकार एक और पत्रकार शराब माफिया की भेट चढ़ गया।