देवेंद्र
चिरकुंडा-(धनबाद) : चिरकुंडा थाना अंतर्गत राजकीयकृत उवि नन्दलाल इंस्टीच्यूशन चिरकुंडा के प्राचार्य के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने कंप्यूटर समेत लगभग 70-80 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया । प्राचार्य नितेश पटवारी ने मामले को लिखित शिकायत चिरकुंडा थाना में किया है। चोरी की सूचना पर चिरकुंडा पुलिस स्कूल पहुंच स्थिति का जायजा लिया। प्राचार्य द्वारा लिखित शिकायत में कहा गया है कि सुबह साढ़े सात बजे जब आदेशपाल, शिक्षक और वे स्वयं स्कूल पहुंचे तो देखा कि प्राचार्य कक्ष का ताला टूटा हुआ है । कक्ष में तीन ताला व इंटरलॉक लगा हुआ था। चोरों ने एक कम्प्यूटर, मॉनिटर, यूपीएस, दो प्रिंटर, इंवर्टर, बैट्री, कागजात समेत अन्य सामान ले गया । प्राचार्य के लिखित शिकायत पर चिरकुंडा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।