अमेठी ब्यूरो
अमेठी : जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि (राजेश मसाला) ने कहा कि संग्रामपुर के संमानित मतदाताओ की वजह से आज मै जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर हँ।
राजेश ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद समाज सेवा के लिए है लेकिन प्रदेश मे इसे कमाने का पद समझ लिया गया है लेकिन आप सब के सहयोग से मै इस भ्रांति को गलत साबित कर दूँगा ….राजेश ने कहा कि धन की जरूरत सब को है मुझे भी है पर उसके लिए मेरे पास अपना व्यापार है जिला पंचायत से दीदी स्मृति ईरानी के सहयोग से अमेठी का और समाज के गरीब,पीडित व जरूरत मंद लोगो की मदद के साथ जिला पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाऊगा ।
संग्रामपुर की ग्राम सभा गूजीपुर में आयोजित सम्मान समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला का भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर रामू सिंह कसारा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मप्रकाश यादव, संजय सिंह टिंकू, राकेश सिंह प्रधान धौरहरा देवेन्द्र सिंह बीडीसी, अरविंद पाण्डेय प्रधान, श्यमकिशोर, चंद्रपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, अखिल प्रताप सिंह, शिव प्रकाश सिंह, आलोक प्रताप सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
जन समूह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश मसाला ने कहा कि वार्ड नंबर 30 मेरे घर की तरह है आप सभी के स्नेह और समर्थन को जीवनपर्यंत स्मरण रखूंगा। दीदी स्मृति ईरानी की प्रेरणा एवं प्रयास से एक वर्ष के अंदर संग्रामपुर के सभी गांवों को संपर्क मार्ग से जोड़ दिया जाएगा, इसके साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार की जन हितकारी योजनाएं सीधे लाभार्थियों तक पहुंचेगी। सम्पूर्ण जनपद में बिना कमीसन के गुणवत्तपूर्ण विकास कार्य कराया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन सत्य नारायण सिंह, जिला विकलांग अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद अमेठी के प्रभारी हरिकेश श्रीवास्तव एडवोकेट, राजेन्द्र सिंह, राजीव सिंह, हरिनारायण सिंह, राहुल सिंह, विजय नारायण, राम नरेश सिंह, पंकज सिंह, विनोद शुक्ल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।