मनीष कुमार
मुंगेर : भारतीय राजनीति में नेताजी के नाम से चर्चित पूर्व रक्षा मंत्री यूपी के कई बार हुए मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक संरक्षक धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के निधन पर सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्वाधान में मंगलवार को मुंगेर क्लब में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महासचिव नवल किशोर सिंह एवं संचालन संघर्ष समिति के संयोजक सह सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव कर रहे थे
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा राजद जदयू सीपीआई सीपीएम एनसीपी माले सपा आप जाप वीआईपी सहित कई गैर राजनीतिक संगठनों के नेताओं कार्यकर्ताओं ने दलीय सीमा लाँघ समाजवादी योद्धा धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव को श्रद्धा सुमन निवेदित किया ।
श्रद्धांजलि सभा में नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नवल किशोर सिंह, एंव संचालन करते हुए संयोजक सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि देश में समाजवाद के प्रर्याय मुलायम सिंह यादव समाजवाद का एक ऐसा दीपस्तंभ थे जो भारतीय राजनीति में पक्ष विपक्ष के एकलौते नेता थे देश की राजनीति में नेता जी के द्वारा लिए गए कई फैसले ने यह प्रमाणित किया कि देश में कोई दूसरा धरती पुत्र मुलायम नहीं हो सकता है
भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश जैन राजद के प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव वीआईपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जफर अहमद जॉप के प्रदेश महासचिव फैसल अहमद रूमी कहा कि नेताजी की जिंदगी और सियासत का मूल मंत्र संघर्ष था नेताजी के सियासी सफर में कई ऐसे पड़ाव आए जब वह समझौता कर सफलता की नई बुलंदी छू सकते थे लेकिन उन्होंने अपने सिद्धांत से कभी समझौता नहीं किया
सीपीआई के पूर्व जिला सचिव दिलिप कुमार माले के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार आपके जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह जाप के जिला अध्यक्ष पप्पी कुमार उर्फ पप्पू यादव एनसीपी के वरिष्ठ नेता इंद्रदेव दास जदयू के वरिष्ठ नेता कन्हैया सिंह ने उन्हें भारतीय राजनीति का विराट व्यक्तित्व बताते हुए कहा नेताजी मुलायम सिंह यादव का निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अवसान है
बेगूसराय के सपा जिला अध्यक्ष दिलीप केसरी भागलपुर के सपा जिला अध्यक्ष सैयद इकबाल अहमद रूमी ने कहा की नेताजी हम साधारण कार्यकर्ताओं के असाधारण नेता हैं जिसके विचार जिसका संघर्ष हम समाजवादियों के आंदोलन में सदैव सड़कों पर दिखेगा
मौके पर राजद के जिला मंटू शर्मा विनय कुमार सुमन कांग्रेसी से शकील अहमद सपा से मनोज कुमार मधुकर रामनाथ राय मिथिलेश यादव अशोक भारत नकुल यादव मोहम्मद आजम सुरेश यादव गणेश पोद्दार रंजना यराफत मनोज क्रांति नकुल यादव देवाशीष देव अमर शक्ति मनीष मंडल नवल यादव सत्यजीत पासवान रूपेश कुमार छोटू आशीष कुमार दिनेश साहू कुमार प्रभाकर डॉक्टर सुधीर गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।