नवराष्ट्र मिडिया ब्यूरो
पटना : देश में किसानों की हालत को लेकर जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में किसानों की समस्याओं को कई गुना बढ़ा दिया है। मोदी सरकार लगातार किसानों की हकमारी कर रही है। साथ ही उन्हें भुखमरी की ओर भी मोदी सरकार धकेल रही है।
प्रो. नंदन ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में अगर देखें तो 2013-14 के मुकाबले एमएसपी में सिर्फ 51 से 72 फीसदी का इजाफा हुआ है। जबकि 2003-04 के मुकबाले 2013-14 तक 121 प्रतिशत से 228 प्रतिशत तक का एमएसपी में इजाफा मनमोहन सिंह सरकार ने किया था। धान, गेहूं, दाल सभी के एमएसपी स्थिर ही हैं। जबकि महंगाई कई गुना बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ने 2003-04 के मुकाबले 2013-14 तक मूंग की एमएसपी में 228.47 प्रतिशत का इजाफा किया था। जबकि अरहर की 2016.18 प्रतिशत का इजाफा 10 सालों में मनमोहन सिंह सरकार ने किया था। वहीं 2014 के बाद से आई मोदी सरकार ने मूंग में 72.33 और अरहर में 53.49 प्रतिशत का ही इजाफा किया है।
प्रो. नंदन ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की बेहतरी के नाम पर बड़ी योजनाएं शुरू करने का दावा करती है। लेकिन असलियत में सब फिसड्डी है। फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य अपेक्षित रूप से तो दूर पिछली सरकार के मुकाबले भी कहीं नहीं बढ़ा। देश में महंगाई तो लगातार बढ़ रही है लेकिन किसानों की आमदनी बढ़ाने का कोई जरिया मोदी सरकार के पास नहीं है।