Yogesh suryawanshi 02 अगस्त,शुक्रवार
सिवनी : नगर में ऐतिहासिक सिद्धपीठ अदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित मठ मंदिर मंडला के कलाकार त्रिलोक सिंधिया ने कांच की बॉटल के अंदर अनोखा पुराना मठ मंदिर को बॉस से बॉर्टल के अंदर मठ मंदिर बनाया, मंदिर बनाने में त्रिलोक को दो माह का समय लगा त्रिलोक बताते है, मठ मंदिर भोलेनाथ से उनकी आस्था जुड़ी जब सिवनी पर LIC मे पदस्त थे। बो प्रतिदिन संध्या आरती मे अपनी सेवा देते थे। जिससे उनकी आस्था जुडी हुई थी।भोलेनाथ की प्रेरणा से बॉटल में मठ मंदिर को बनाने में सफल हुए।
इसकी जानकारी समाजसेवी सत्यप्रकाश कश्यप ने दी।